संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात 100 डायल पर आत्महत्या करने का एक कॉल आने के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर फांसी में लटक चुके युवक की जान बचाई। पुलिस के इस एक्शन से सहयोगी स्टाफ को 1500 रुपए के पुरस्कार से पुरूस्कृत भी किया है।

सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास: परिजनों ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती

हम अक्सर देखते है कि वारदात और घटना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची है और उसमें भी कई बार घंटो देरी से आती है। पर उमरिया में कुछ हट कर देखने को मिला। दरअसल, 22 मार्च की रात करीब 01:15 बजे कॉलर राहुल द्विवेदी ने 100 डायल पर स्वयं को जान से मारने यानी आत्महत्या करने की सूचना दी।

Loksabha election 2024: बीजेपी को हवाई जहाज देने एविएशन कंपनी ने खींचे हाथ, विधानसभा चुनाव का 55 करोड़ का पेमेंट बकाया

जिसके बाद कोतवाली सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह और 100 डायल के चालक मनोज द्विवेदी के द्वारा मौके पर पहुंचकर आत्महत्या कर रहे राहुल द्विवेदी निवासी मानपुर को फांसी से उतार कर बचाया। इसके साथ ही उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया। वहीं उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर के द्वारा एएसआई विनोद सिंह और उनके सहयोगी स्टाफ को 1500 रुपए के पुरस्कार से पुरूस्कृत भी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H