Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 मजदूर जिंदा जल गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्सी थाना इलाके के शालीमार फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया जिसके बाद भीषण आग लग गई।घायलों को तत्काल एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा जयपुर के समीप बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी