Lava O2 : देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने एंट्री लेवल सेगमेंट में नया स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने Lava O2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ब्रांड इस स्मार्टफोन को पिछले कुछ दिनों से लगातार टीज कर रहा था. ये हैंडसेट Lava O1 के सक्सेसर के रूप में आता है, जो UniSoC T616 पर काम करता है.
स्मार्टफोन में प्रीमियम AG ग्लास डिजाइन दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. ये हैंडसेट उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम कीमत में आकर्षक लुक वाला डिवाइस चाहते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Lava O2 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Lava O2 की कीमत 8,499 रुपये है. हालांकि, ब्रांड 500 रुपये की छूट भी दे रहा है, जिससे प्रभावी कीमत घटकर मात्र 7,999 रुपये रह गई है. फोन की पहली बिक्री 27 मार्च से शुरू होगी और फोन खासतौर पर Amazon और Lava की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. Lava O2 मैजेस्टिक पर्पल, रॉयल गोल्ड और इंपीरियल ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Lava O2 के स्पेसिफिकेशन
Lava O2 में 6.55 इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड और 8GB वर्चुअल) रैम का सपोर्ट मिल जाता है. साथ ही 128GB UFS2.2 स्टोरेज को इस फोन का हिस्सा बनाया गया है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल AI कैमरा दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Lava O2 में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. स्टॉक Android 13 के साथ आने वाले फोन को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक