IPL 2024: आईपीएल का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का अब तक पूरा शेड्यल जारी नहीं किया गया है. लोकसभा चुनाव की वजह से कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में खेला जा सकता है. लेकिन अब बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर शुरुआती और फाइनल मैच को करवाने के लिए आईपीएल संचालन परिषद ने चली आ रही परंपरा का पालन किया है. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के बाकी मुकाबले की तैयारी कर ली है. जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
कहां खेला जाएगा प्लेऑफ के मुकाबले !
बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा सकता है. वहीं पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाने वाला है. दूसरे क्वालीफायर की बात की जाए तो वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने की जानकारी निकलकर सामने आई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें