सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर): पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ उनकी ही पार्टी की जिला पंचायत सदस्य ने एक बार फिर हमला बोला है। जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश परिहार का पूर्व मंत्री इमरती देवी पर किए गए कटाक्ष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। होली की बधाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार कहती हुई दिख रही है कि इमरती देवी गंदी राजनीति करती है, गुंडे बदमाशों को संरक्षण देती है।
नेहा परिहार ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के दामाद बिट्टू पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा परिहार ने कहा कि सास और दामाद मिलकर डबरा को बदनाम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दूसरे नेताओं पर कटाक्ष करने वाले और पार्टी को मां बताने वाले अपने आप को देखे अपने कितनी पार्टियां बदली है।
विधानसभा चुनाव के समय से दोनों के बीच विवाद
बता दें कि सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और जिला पंचायत सदस्य के बीच विवाद विधानसभा चुनाव के समय से चल रहा है। उन्होंने कई बार एक दूसरे को लेकर ऐसे बयान दिए हैं। होली की शुभकामनाओं के साथ इमरती देवी पर किया गया तंज एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक