सुधीर दंडोतिया, रेणु अग्रवाल, धार। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (DR. Mohan Yadav) का अलग अंदाज देखने को मिला है। CM अपना काफिला रोककर एक चाय (Tea) की दुकान पर पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने हाथों से चाय बनाई। वहीं आदिवासी नृत्य दल के साथ छतरी भी घुमाई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
एमपी के सीएम मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में रविवार को सीएम मोहन प्रदेश के धार जिले पहुंचे। उन्होंने मनावर के बालीपुर ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 गजानन्दजी महाराज के 104वें जन्मोत्सव पर बालीपुर धाम आश्रम में गुरुदेव की मूर्ति के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
आदिवासी नृत्य दल के साथ छतरी भी घुमाया
वहीं बालीपुर में सीएम मोहन ने काफिला रोककर अचानक चाय की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई। मीडिया के सवाल “चाय ने पूरे देश की तस्वीर बदल दी थी, एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना, आप भी चाय बना रहे हैं” इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी भी दुकान थी, पहले हमने भी दुकान में चाय बनाई, नाश्ता बनाया। आज वो दिन याद कर रहा हूं तो आनंद आता है। इसके बाद मुख्यमंत्री धार के धरमपुरी पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री मोहन आदिवासी नृत्य दल के साथ छतरी घुमाते भी नजर आए।
लोगों के बीच PM मोदी का जबरदस्त क्रेज- CM मोहन
उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा के घर पर भोजन किया। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने कहा लगातार दो दिनों से धार, अलीराजपुर, झाबुआ जिले के दौरे पर हूं। लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोगों के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक