नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, हरियाणा में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. नवीन जिंदल के साथ ही रणजीत चौटाला भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. रणजीत चौटाला फिलहाल सिरसा के रनियां से निर्दलीय विधायक हैं.
जानकारी के मुताबिक, नवीन जिंदल के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं. नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिए जाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. उल्लेखनीय है कि दिग्गज उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस के टिकट से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनकर लगातार दो बार संसद जा चुके हैं.
नवीन जिंदल ने X पर की अपने इस्तीफे घोषणा
जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी नेतृत्व और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैंने 10 वर्षों तक कुरुक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने रविवार शाम ट्वीट किया, ”आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”
भाजपा में शामिल होने के बाद जिंदल ने कहा, “आज का दिन मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मुझे गर्व है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ और मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा. मैं पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ सपने में योगदान देना चाहता हूं.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक