नई दिल्ली- चुनावी नतीजों को लेकर एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर जो सर्वे किया है, इसमें राज्य की 90 में से 55 सीट बीजेपी के खाते में जा रही है, जबकि कांग्रेस को महज 30 सीटें मिल रही है. सर्वे में बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 34 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी मत मिलने का अनुमान किया गया है.
एबीपी न्यूज ने अगस्त महीने में सी वोटर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में किए गए सर्वे में कांग्रेस को 54 सीट दिए थे, जबकि बीजेपी के हिस्से महज 33 सीटें ही दी जा रही थी. लेकिन राज्य में बदलते सियासी समीकरण, कांग्रेस में बिखराव जैसे तमाम मुद्दों के आधार पर मौजूदा सर्वे बीजेपी के पक्ष में नतीजे दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्थायी सरकार और विकास के मुद्दे पर किए गए जनमत में बीजेपी पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताने का मन बना लिया है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के पिछले सर्वे के दौरान राज्य में कांग्रेस-बसपा के बीच गठबंधन की स्थिति बन रही थी, लेकिन सियासी हालात तेजी से बदले और बसपा का गठबंधन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नई पार्टी जेसीसी के साथ हो गया. राजनीतिक प्रेक्षक यह मानते हैं कि इस गठबंधन के बाद राज्य में बीजेपी के पक्ष में मजबूत स्थिति बन गई है. यही वजह है कि एबीपी न्यूज- सी वोटर के हालिया सर्वे में इसका असर देखा जा रहा है. इधर सर्वे में बतौर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह प्रदेश में सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद चेहरे के रूप में देखे जा रहे हैं.