आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व मंत्री कावासी लखमा जगदलपुर पहुंचे और अपना प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने रविवार को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा का भ्रमण करने के साथ ही जगदलपुर के होलिका दहन का कार्यक्रम करने वाली समिति को कैश में चंदा दिया. पैसे देते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आचार संहिता के दौरान इस तरह कैश चंदे के रूप में देने की कोशिश को लेकर भाजपा ने पूर्व मंत्री पर आचार संहिता की उल्लंघन का आरोप लगाया है.
मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि लोकसभा की प्रत्याशी बनने के साथ ही उन्होंने इस तरह से कैश बांटकर चुनाव लड़ने के तरीके का इजहार कर दिया है. भाजपा इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत भी करने जा रही है.
दरअसल, जनसंपर्क के लिए निकले कवासी लखमा बस्तर के मावली मंदिर के सामने जोड़ा होलिका दहन समिति से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समिति को चंदा दिये. उनके पैसे देने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक