Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें दो सीटों पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद का टिकट काट दिया है। वहीं इससे पहले राजस्थान की 15 सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी तब चूरू से सांसद राहुल कस्वां का टिकट भी काट दिया गया था।
बीजेपी ने श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से प्रियंका बालन को टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से वर्तमान सांसद निहालचन्द चौहान का टिकट काट दिया गया है। श्रीगंगानगर सीट से निहालचन्द चौहान सबसे ज्यादा 6 बार चुनाव जीत चुके हैं।
वहीं, 2014 और 2019 में भी लगातार जीत हासिल की है। निहालचन्द चौहान 1996 से यहां चुनाव लड़ते आ रहे हैं। मगर उन्हें 1998 और 2009 में हार का सामना करना पड़ा था।
प्रियंका बालन अनूपगढ़ की रहने वाली है जो बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में आता है। वह वर्तमान में अनूपगढ़ नगरपरिषद की सभापति हैं और वह साल 2013 से ही राजनीति में सक्रिय हैं। प्रियंका बालन को साल 2013 में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था मगर उम्र कम होने की वजह से उनका टिकट निरस्त कर दिया गया।
अब श्रीगंगानगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा व प्रियंका बालन के बीच मुकाबल तय हो गया है। दोनों ही पहली बार सांसद का चुनाव लड़ने वाले हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी