मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाली एक महिला की ससुराल (उत्तर प्रदेश) में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं। मृतिका के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस मे जमकर हंगामा किया है। इस मामले में पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मुरैना की रहने वाली पूनम परमार की पीलीभीत में (UP) संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। ससुराल वाले उसके शव को लेकर मायके (मुरैना) पहुंचे। मायके पक्ष का आरोप है कि पहले पूनम की हत्या की गई है और फिर केमिकल डालकर शव को जलाने की कोशिश की गई है। जब शव को यूपी के अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पोस्टमार्टम नहीं किया गया।
आत्महत्या करने प्रेमी-प्रेमिका गए थे जंगल, महिला की मौत के बाद वापिस घर लौट गया युवक
आज जब मृतिका के परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां भी पीएम करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जमकर हंगामा किया और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और जीरो में मर्ग कायम कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ट्रैफिक जवान को कुचलने की कोशिश, होली पर चेकिंग के दौरान कार रोकने पर भड़का ड्राइवर
बताया जा रहा है कि मृतिका का देवर ग्वालियर में टीआई के पद पर पदस्थ है। आरोपी है कि उसके दबाव के कारण एमपी में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक