शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों के ऐलान के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसी बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आज मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन से पहले रैली निकाली जाएगी।नकुलनाथ के नामांकन के दौरान उनके पिता कमलनाथ, मां अलका नाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दूसरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर छिंदवाड़ा वासियों से नामांकन में शामिल होने की अपील
वहीं नकुलनाथ के नामांकन भरने से पहले कमलनाथ ने ट्वीट कर अपील करते हुए कहा कि प्रिय छिंदवाड़ा वासियो, आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें।
लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को घोषित कर सकती है कांग्रेस अपने उम्मीदवार
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में जहां मध्य प्रदेश की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया कर दिया है, तो अब बची हुई 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कब करेगी इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि कांग्रेस ने
पहली सूची में 10 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। कांग्रेस अब तक प्रदेश में 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है, जबकि छह सीट गुना, विदिशा, ग्वालियर, मुरैना, खंडवा और दमोह पर और उम्मीदवारों के नाम का इंतजार है। कांग्रेस प्रदेश की 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।
कल घोषित कर सकती है कांग्रेस अपने उम्मीदवार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस कल बची हुई 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। 6 नामों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। पार्टी ग्वालियर, मुरैना, गुना, विदिशा, दमोह,खंडवा सीट पर प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है। सबसे ज्यादा पेंच ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों को लेकर है। गुना शिवपुरी से अरुण यादव के टिकट को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है।पार्टी में उठे विरोध के बाद आखिरी समय पर अरुण यादव का गुना शिवपुरी से टिकट रोका गया है। सूत्रों की माने तो दिग्विजय सिंह खेमा अरुण यादव के टिकट का विरोध कर रहा है। ग्वालियर और मुरैना में भी नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का धुआंधार प्रचार जारी
लोकसभा चुनाव के लिए सीएम मोहन यादव का धुआंधार चुनावी प्रचार दौरा जारी है। आज मुख्यमंत्री सागर और राजगढ़ दो लोकसभा की जनता के बीच पहुंचगे। वहीं भाईदूज पर मुख्यमंत्री बहनों से संवाद करंगे। नारी शक्ति वंदना कार्यक्रम में शामिल होंगे। सागर जिले के सुरखी और राजगढ़ के चाचौड़ा विधानसभा में नारी शक्ति वंदना कार्यक्रम सीएम यादव शामिल होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक