बलौदाबाजार। भाटापारा शहर के सांई कालोनी में अज्ञात नकाबपोश युवकों ने घर के सामने खड़ी बोलेनो कार को आग के हवाले कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : CG NEWS : काम के सिलसिले में मिलने आई महिला से होटल में दुष्कर्म, पीएचई विभाग का ईई गिरफ्तार
आगजनी की यह घटना भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड सांई कालोनी की है. घटना से सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात नकाबपोश युवक कार में तेल डालते दिखाई दे रहे हैं, जिसके कुछ देर बाद दूसरे युवक ने कार में आग लगा दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : होली में चली गोली : होली खेल रहे युवक पर बटालियन के जवान ने एयरगन से की फायरिंग, सीने में लगी गोली
थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. मामले में घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार कुछ संधिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो की बिलासपुर के रहने वाले हैं. विस्तृत पूछताछ के बाद पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.
देखिए वीडियो –
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक