पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मी भी पोस्टल बैलेट पेपर के जरिये अपना वोट दे सकेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से उन विभागों के कर्मियों को यह सुविधा दी गई है, जो मतदान के दिन अपनी डयूटी में व्यस्त रहते हैं।
आयोग ने ऐसे सभी विभागों को नोडल अधिकारी तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि वे अपने यहां तैनात कर्मियों को इस सुविधा के बारे में अवगत करवा सकें। आयोग के अनुसार पंजाब में छह विभाग ऐसे हैं जो पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से वोट कर सकेंगे। इनमें स्थानीय निकाय सरकार का अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग के ड्राइवर, कडंक्टर, वर्कशॉप स्टाफ, ऑपरेशन स्टाफ और मुख्य दफ्तर व जिला स्तर पर तैनात अधिकारी शामिल हैं।
इसी तरह जेलों में सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट व सुरक्षा स्टाफ इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसमें पुलिस अधिकारी, कर्मी, सिविल डिफेंस, होम गार्ड, अलग-अलग यूनिट्स में तैनात बिजली विभाग का स्टेट पावर कॉरपोरेशन व स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, थर्मल प्लांट्स, बीबीएमबी में प्रतिनियुक्ति और ग्रिड सब स्टेशन में तैनात स्टाफ भी शामिल है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में औषधि नियंत्रण अधिकारी, मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ भी पोस्टल बैलेट पेपर के जरिये वोट कर सकेंगे।
विभागों के कर्मियों को ऐसे मिलेगी सुविधा
आयोग ने इस कैटेगरी के तहत अधिसूचित विभागों को इस संबंध में जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागों को नोडल अधिकारी तैनात करने के लिए भी बोला है। नोडल अधिकारी ही इस सुविधा के बारे में संबंधित विभागों के मतदाताओं को जानकारी देंगे, जिसके लिए उनको एक फॉर्म भी दिया जा रहा है। संबंधित फॉर्म को भरने के बाद ही आवश्यक सेवाओं में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट से अपना वोट कर सकेंगे।
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी