IPL 2024 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 17 के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. मौजूदा सीजन के सेकेंड फेज की शुरुआत 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नाइट मैच से होगी. और इस सीजन का फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले गुरुवार 22 फरवरी को बीसीसीआई ने शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था.
देखें IPL 2024 के दूसरे फेज का शेड्यूल –
21 मई से शुरू होंगे प्लेऑफ
IPL 2024 में प्लेऑफ के मुकाबलों की शुरुआत 21 मई से होगी। पहला क्वॉलिफायर 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. वहीं, एलिमिनेटर मैच 22 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. जबकि दूसरा क्वॉलिफायर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर ही होगा.
CSK ने जीता था IPL 2023 का खिताब
बता दें कि IPL के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. टीम ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था.
चुनाव के चलते दो चरणों में जारी किया गया शेड्यूल
बता दें कि देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित होने जा रहे लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का शेड्यूल दो चरणों में जारी किया गया है. लोकसभा चुनाव देश भर में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले सिर्फ एक बार 2009 में पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात में लीग का आयोजिन किया गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक