रायपुर। विधायक अमित जोगी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके परिवार पर लगातार बिना सिर-पैर के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम ने इंडीयन नैशनल कांग्रेस के द्वारा देश की गैर-साम्प्रदायिक ताक़तों के नेतृत्व करने की क्षमता पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

जिस पार्टी ने देश की आज़ादी एवं राष्ट्र-निर्माण में इतनी अहम् भूमिका निभाई थी, आज वो हँसी-मज़ाक़ और चुटकुलों का पात्र क्यों बन गयी है, इस पर आत्मचिंतन करने के बजाए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फिर से जोगी-जाप करने में मशगूल हो गए है. विधायक अमित जोगी ने कहा कि जो लोग ख़ुद का घर सम्भाल नहीं सकते, उनको दूसरों पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

अमित ने कहा कि जोगी परिवार जो कहता है, वो करता है. जोगी परिवार केवल और केवल छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के प्रति जवाबदेय है, जिन्होंने विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी हमें अपना अपार प्यार और आशीर्वाद दिया है. जोगी परिवार को किसी को सफ़ाई देने की आवश्यकता नहीं है.
विधायक अमित जोगी ने स्पष्ट किया कि बहुत जल्द ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष आदरणीय अजीत जोगी जी के नेतृत्व में नए राष्ट्रपति से वे भेंट करके “छत्तीसगढ़ एजेंडा” के सोलह बिन्दुओं पर उनका समर्थन माँगने दिल्ली जाएँगे.

अमित जोगी ने आशा व्यक्त करी कि छत्तीसगढ़ के हितों को सर्वोपरि रखते हुए, दलगत और व्यक्तिगत निष्ठाओं से ऊपर उठकर, प्रदेश के दोनों राष्ट्रीय दल भी “छत्तीसगढ़ एजेंडा” को अपना समर्थन देंगे.