चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। शहर से एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पीड़ित महिला को बेटे देने की बात कह आरोपी व्यक्ति ने फायदा उठाते हुए उसके साथ शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग की। पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वर्चस्व की लड़ाई में डबल मर्डर: हत्या को दिया हादसे का रूप, 21 लोगों को बनाया आरोपी, 7 गिरफ्तार
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि, पीड़िता द्वारा थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि कुछ दिन पहले ऑटो रिक्शा में सफर करते हुए एक आरोपी व्यक्ति से पीड़ित महिला की जान पहचान हुई थी और उसके बाद में पीड़ित महिला को व्यक्ति ने अपने बहकावे में लेकर कहा कि तुम्हारी बेटी है। अगर तुम्हें लड़का चाहिए तो तुम मुझसे आकर मिलना।
इतनी बात कह कर पीड़ित महिला से व्यक्ति ने संपर्क किया और मंदिर पर पूजा पाठ के लिए बुलाया यहां से आरोपी व्यक्ति पीड़ित महिला को अपने साथ एक होटल में ले गया और वहां पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम। आरोपी इतने में ही नहीं रुका उसने एक वीडियो और फोटो बना ली। जिसके आधार पर लगातार पीड़िता को आरोपी व्यक्ति परेशान करने लगा और ब्लैकमेलिंग करने लगा था।
जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी से जान छुड़ाने के लिए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी भी दे दिए। लेकिन लगातार आरोपी पीड़िता को परेशान कर रहा था जिसके बाद पिता ने पूरे मामले में विजयनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक