मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। आज मंगलवार को सीधी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह शहडोल सीट से बसपा उम्मीदवार धनीराम कोल ने नामांकन दाखिल किया। वहीं दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा भी किया है।
अमित पाण्डेय, सीधी। सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। आज कमलेश्वर पटेल समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्लायल पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर केजरीवाल की गिरफ्तारी, इलेक्ट्रल बॉन्ड, ओबीसी आरक्षण, बोरजगारी, सांसद आदर्श ग्राम सहित अन्य मामले को लेकर जमकर निशाना साधा। वहीं अजय सिंह राहुल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कांग्रेस से बगावत कर भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के थे चले गए और जिनको आप बोल रहे हैं, भगवान करे वो भी चले जाए।
न्यायद्दीन अली, अनूनपुर। बसपा उम्मीदवार धनीराम कोल कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बसपा स्टार प्रचारक खुर्शीद अहमद, केशव वर्मा और अनूपपुर अध्यक्ष पवन सोनी मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक