नई दिल्ली. यूट्यूब ने सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में पिछले साल अक्तूबर से दिसंबर के बीच भारत में 22.5 लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं. वीडियो हटाने की सूची में अमेरिका, रूस जैसे देशों को पछाड़ते हुए भारत शीर्ष पर रहा है.
Youtube के आंकड़ों के अनुसार, 12,43,871 वीडियो हटाते हुए सिंगापुर इस सूची में 2 स्थान पर और अमेरिका 7,88,354 वीडियो हटाते हुए 3 स्थान पर है. इंडोनेशिया 7,70,157 वीडियो हटाने के साथ 4 स्थान पर है, रूस में 5,16,629 वीडियो हटाए गए हैं. वैश्विक स्तर पर 2023 की चौथी तिमाही के दौरान अपने सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण यूट्यूब ने 90 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए. इनमें से 96 से अधिक वीडियो के बारे में लोगों के बजाय मशीनों के जरिये जानकारी मिली.