लुधियाना. कांग्रेस सांसद रवनीति सिंह बिट्टू के भाजपा ज्वाइन करने से ऐन लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है. पिछले 15 दिन के अंदर पार्टी के चार बड़े नेता कांग्रेस की विचारधारा को त्याग कर भगवा झंडा थाम चुके हैं. बिट्टू के पाला बदलने के बाद पैदा हुए सियासी हालात पर देर शाम प्रभारी देवेंद्र यादव वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर डैमेज कंट्रोल करते दिखाई दिए.
देर शाम कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के निवास पर यादव के अलावा विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा और कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने बैठक की. पार्टी सूत्रों के अनुसार बिट्टू के जाने के बाद पार्टी को हुए नुकसान और लुधियाना से एक अदद जिताऊ उम्मीदवार के नामों पर भी चर्चा हुई. आश्चर्य की बात है कि लुधियाना से मौजूदा विधायक बिट्टू के होते हुए किसी नेता ने वहां से टिकट भी नहीं मांगी थी. आज सुबह ही पार्टी केी एक वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट कहा कि लुधियाना से बिट्टू को ही टिकट मिलनी है क्योंकि वह तीन बार के सांसद रह चुके हैं.
सूत्र यह भी बताते हैं कि देर शाम तक चली इस बैठक में ऐसे कुछ नामों पर चर्चा हुई जिनके पार्टी छोड़ने की संभावनाएं प्रबल हैं. इन नेताओं के जाने के बाद कांग्रेस किस तरह से डैमेज कंट्रोल करेगी उस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. पिछले 15 दिन में सांसद परनीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा विधानसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर डा. राजकुमार चब्बेवाल और पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी जैसे चार बड़े नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं. पार्टी प्रधान राजा वडिंग दावा करते हैं कि पार्टी एकजुट है और जोरशोर से चुनाव मैदान में कूदेगी लेकिन एक के बाद एक पार्टी के दिग्गज नेताओं के अलविदा कहने से पंजाब कांग्रेस क हालत खराब है. राजा वडिंग ने आज कहा कि बिट्टू ने भाजपा में जाकर कांग्रेस का कम अपना ज्यादा नुकसान किया. उन्होंने स्वीकार किया कि उनके जाने से पार्टी को धक्का जरुर लगा है लेकिन कांग्रेस ने उनके पूरे परिवार को जन प्रतिनिधि के तौर पर सेवा का मौका दिया और यहां तक कि बच्चों को नौकरी भी दी.
उन्होंने कहा कि नैतिकता का कोई तकाजा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में पार्टी छोड़ना बेहद गलत है और कोई बड़ा कारण भी नहीं बता पा रहे हैं क्योंकि बिट्टू सीधे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में थे. नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भाजपा के पास उम्मीदवार नहीं है इधर-उधर से इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई अपना चेहरा भी दिखाओ. उन्होंने कहा कि लुधियाना से इस बार यह दो लाख वोट से हार रहा था, अच्छा हुआ पीछा छूटा. लुधियाना से कांग्रेस का नया चेहरा आएगा. उन्होंने कहा कि बिट्टू एंटी सिख चेहरा है और यह भाजपा का बड़ा नुकसान करेगा.
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान