अमृतसर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. अमृतसर के गिलवाली गांव पहुंचे सुखबीर बादल ने दो टूक कहा कि अकाली दल पंजाब में सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अकाली दल नंबर गेम के पीछे भागने वाली पार्टी नहीं है, न ही सत्ता का लालच है. एक शताब्दी पुरानी राजनीति पार्टी अकाली दल ने हमेशा पंथ और पंजाब के मुद्दों को राजनीति से ऊपर रखा है.
सुखबीर बादल मंगलवार को गावं गिलवाली स्थित गुरु द्वारा साहिब में नतमस्तक हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अकाली दल कोई मामूली पार्टी नहीं है, ये सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. शिअद के लिए लिए नंबर गेम से अधिक सिद्धांत जरूरी हैं.
अकाली दल ने हमेशा कौम की रक्षा, पंजाब की रक्षा, पंजाब में पारिवारिक सांझ के लिए काम किया है. पंजाब में अमन शांति हमारी जिम्मेदारी है. हमारी कोर कमेटी ने स्पष्ट किया है कि हमारे असूल क्या हैं और हमारे मसले क्या हैं. सुखबीर बादल ने भाजपा का नाम सीधा ना लेते हुए कहा कि दिल्ली की राजनीतिक पार्टियां हमेशा वोट की राजनीति करती हैं लेकिन अकाली दल ने कभी ऐसा नहीं किया. हमारे लिए पंजाब ज्यादा जरूरी है. शिरोमणि अकाली दल वे पार्टी है, जो किसानों के लिए लड़ती रही है. अकाली दल को किसान संगठन भी कह सकते हैं.
- ‘वक्फ बोर्ड के नाम पर संपत्ति की लूट, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट?’ महाकुंभ में जमकर हो रहा Waqf Board का विरोध, सड़कों पर लगे बैनर-पोस्टर
- बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियों से भून डाला, पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर लगाया आरोप
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवाः आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर जिले के पांचवें मरीज को मिला योजना का लाभ, आधी रात पहुंचाया भोपाल
- एसपी ने प्रधान आरक्षक के साथ तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, गंभीर हैं आरोप…
- पाकिस्तानी मीडिया ने की मनमोहन सिंह की तरीफ, जानें वर्ल्ड मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे किया याद – World Media Reaction On Manmohan