IPL 2024 Sameer Rizvi: आईपीएल के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो कर चुका है. जिसमे अब तक सिर्फ 7 मैच खेले गए है. लेकिन लगभग सभी मैच काफी रोमांचक रहे हैं. वहीं इस दौरान कई शानदार कैच और गगनचुंभी छक्के भी देखने को मिले है. मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उत्तर प्रदेश के अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी ने न सिर्फ अपना अपना आईपीएल डेब्यू किया बल्कि पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसी के साथ वह आईपीएल डेब्यू में छक्का मारने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गए है.
समीर रिजवी के इस कारनामे के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई, वह समीर के छक्के को देखकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. एक ओर जहां धोनी का यह रिएक्शन वायरल है तो वहीं दूसरी ओर समीर रिजवी के परिवार वाले भी अपने बेटे के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. समीर रिजवी के भाई सबूल रिज़वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और ये भी बताया है कि समीर ने घर में ऐसा कहा था कि पहली गेंद पर छक्का मारूंगा, अब समीर ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना वादा पूरा कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह समीर के भाई का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो-
बता दें कि इस मैच में समीर ने छह गेंदों में 14 रन की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली. उन्हें मोहित शर्मा ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराया. समीर बड़े शॉट के चक्कर में आउट हुए. समीर ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद धोनी को लेकर बात की जो इस समय फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. समीर ने धोनी की सलाह को याद करते हुए रिजवी ने कहा कि “भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा था..माही भाई ने मुझे वैसे ही खेलने के लिए कहा है जैसे मैं खेलता हूं, उन्होंने मुझे बताया कि खेल वही है, कौशल वही है, लेकिन मानसिकता अलग है.. उन्होंने मुझे दबाव महसूस न करने और स्थिति के अनुसार खेलने की सलाह दी थी. उन्होंने मुझे पहले मैच में भारी भीड़ के सामने अपनी घबराहट का ख्याल रखने के लिए कहा था.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी को पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल ऑक्शन 8.4 करोड़ रुपये देकर सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया था. समीर रिजवी ने इसी साल सीजन के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया है. लेकिन उस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. मध्यक्रम में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले बल्लेबाज समीर ने पिछले साल यूपीटी20 के में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी.
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची चेन्नई
बता दें कि मौजूदा सीजन में अब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का दबदबा देखने को मिला है. CSK IPL 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में 63 रन से एकतरफ़ा जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच चुकी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक