जालंधर देहात के थाना भोगपुर के गांव माधोपुर में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। होली की रात एक युवक ने अफेयर के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस काम में उसके परिवार ने भी उसका साथ दिया। घटना को आत्महत्या साबित करने लिए वह पत्नी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला के गले पर निशान देखकर डॉक्टरों को कुछ शक हुआ और उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस ने जब जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ। मृतक महिला की पहचान भोगपुर के माधोपुर गांव निवासी पूनम के रूप में हुई है। पुलिस ने पति से पूछताछ की तो उसने माना कि पूनम की हत्या उसी ने की है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी कबूल सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मृतक के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में महिला की सास और जेठ की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस को दिए बयानों में मृतका के पिता ओमकार सिंह ने बताया कि उसने करीब साढ़े 4 साल पहले अपनी बेटी पूनम की शादी भोगपुर के परमजीत बंसल के साथ की थी। शादी के दो साल बाद ही ससुरालवालों ने पूनम को परेशान करना शुरू कर दिया। पूनम ने पहले ही बताया था कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे घर में झगड़ा शुरू हो गया।
बेटी ने पति की करतूतों के बारे में अपने सास-ससुर को भी बताया था लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। उलटा उसे तंग करना शुरू कर दिया गया। होली वाले दिन 25 मार्च की रात परमजीत ने झगड़े में पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी। उस दौरान वहां उसका ससुर मोहन लाल बंसल, सास मनप्रीत कौर बंसल और जेठ मनोज कुमार भी मौजूद थे। जब पूनम की सांस चलना बंद हो गई तो पति-ससुर उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए। बेटी की मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए खुद अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन जब डॉक्टर ने गले पर निशान देखे तो पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो पूनम के गले पर गला दबाने का निशान बना हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पति को हिरासत में ले लिया।
- शिवजी के बगल में नेता प्रतिपक्ष के पिता की प्रतिमा, भाजपा नेताओं ने किया विरोध, महंत पर लगाया भगवान शंकर का अपमान करने का आरोप
- ‘वक्फ बोर्ड के नाम पर संपत्ति की लूट, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट?’ महाकुंभ में जमकर हो रहा Waqf Board का विरोध, सड़कों पर लगे बैनर-पोस्टर
- बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियों से भून डाला, पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर लगाया आरोप
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवाः आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर जिले के पांचवें मरीज को मिला योजना का लाभ, आधी रात पहुंचाया भोपाल
- एसपी ने प्रधान आरक्षक के साथ तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, गंभीर हैं आरोप…