Rajasthan Loksabha Election 2024: नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने मंगलवार 26 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन की सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए थे। निर्वाचन आयोग को दिए गए चुनावी शपथ पत्र के अनुसार मिर्धा 126 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए उन्होंने एक रिवॉल्वर भी ले रखी है। मगर उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं है।

BJP
BJP

ज्योति मिर्धा के पास 4.23 करोड़ की चल संपत्ति है जबकि 54.86 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। 1.61 करोड़ रुपए की कीमत के 2.7 किलो के गोल्ड आभूषण भी हैं। ज्योति के तीन बैंक खातों में 57.95 लाख रुपए जमा है जबकि 1.70 लाख रुपए नकद हैं। ज्योति के पास 4.23 करोड़ रुपए और उनके पति के पास 31.84 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।

अचल संपत्ति में ज्योति अपने पति से आगे है। ज्योति के पास 54.86 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है जबकि उनके पति के पास 35.50 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। ज्योति ने अपने पति से 19.84 करोड़ रुपए का कर्ज भी ले रखा है जबकि उनके पति पर 16.59 करोड़ रुपए का कर्जा है।

इसी के साथ ही जोधपुर में 10 बीघा जमीन में से 50 फीसदी हिस्सा है। जयपुर के सिरसी रोड़ पर स्थित 7 बीघा 3 बिस्वा जमीन में से भी आधा हिस्सा ज्योति का है। गुरुग्राम के रायसीना गांव में 2 एकड़ कृषि भूमि, कनक वृंदावन में 2 प्लॉट, नागौर जिले के कुचेरा कस्बे में प्लॉट, गुरुग्राम में एक और नागौर शहर में 4 प्लॉट हैं। मुंबई के इंडिया बुल्स स्काई फॉरेस्ट में दो फ्लैट ज्योति मिर्धा के नाम हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें