भुवनेश्वर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कुमार राउतराय (सुर राउतराय के नाम से मशहूर) ने आज पार्टी की सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक को एक पत्र भेजा है. Read More – Odisha News : मामूली विवाद पर गांव में बमबारी, इलाके में दहशत
राउतराय का यह कदम उनके बेटे मनमथ राउतराय के बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल होने के कुछ समय बाद आया. जटनी विधायक ने पत्र में कहा कि मेरे सलाह को धता बताते हुए, मेरा बेटा मनमथ राउतराय बीजद में शामिल हो गया. इससे मुझे दुख पहुंचा है. इसलिए मैं पार्टी की सभी समितियों से इस्तीफा देने को तैयार हूं.
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, मैं अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस का हिस्सा रहूंगा. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे करने के लिए तैयार हूं. मैं कभी भी किसी अन्य पार्टी के पक्ष में वोट नहीं करूंगा.
गौरतलब है कि, सुरेश राउतराय कांग्रेस की ओडिशा इकाई के एक प्रमुख नेता हैं. वह जटनी से 6 बार विधायक हैं. इस्तीफे के संबंध में उनका निर्णय ओडिशा में चुनावों से पहले महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह अपनी संगठनात्मक ताकत के लिए जाने जाते हैं, खासकर जटनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और भुवनेश्वर में और इस क्षेत्र में उनके बड़ी संख्या में समर्थक हैं. वहीं आज एक कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राउतराय ने उनसे अपने बेटे को चुनाव जिताने में समर्थन देने का आग्रह किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक