लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जोर-शोर से जुट गए हैं। लोगों के बीच जा-जाकर चुनावी वादे और जीत के दावे करने का सिलसिला भी जारी है। साथ ही एक-दूसरे पर सियासी प्रहार भी किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज महिलाओं और युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव जीतते ही गरीब महिलाओं को हर महीने 8500 रुपए और युवाओं को पक्की नौकरी और 8500 रुपए दिए जाएंगे।
मंडला। कांग्रेस पीसीसी चीफजीतू पटवारी आज मंडला पहुंचे जहां उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर पढ़े लिखे युवा को 8500 रु की पक्की नोकरी, हर वर्ग की गरीब बहनों को 8500 रु हर महीने, 3000 रु गेंहू पर और 2100 रु धान पर देंगे। कांग्रेस की सरकार सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा पर योजना बनाकर काम करेगी।
लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सभी पार्टी पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। इसी कड़ी में मंडला लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करने जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगार, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, कांग्रेस नेता एन पी प्रजापति मंडला पहुंचे। मंच से कांग्रेस नेता अरुण यादव,जीतू पटवारी ने आमजनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
मंडला के जेल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अहंकार में है। ऐसा ही अहंकार रावण में था,ऐसा ही कंस में था और हिरण कश्यप में था जिसकी वजह से उनका होता है। लोकतंत्र में जनता माई बाप होती है।
15 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस
जीतू पटवारी ने 15 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा भी किया है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने कहा बहुत हुई महंगाई की मार – पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ या महंगा हुआ विचार आपको करना है। उन्होंने कहा था कि इस देश मे काला धन आएगा नही आया, दिग्विजय सिंह के राजगढ़ से चुनाव लड़ने पर कहा कि अच्छी जीत होंगी।
कालाधन नहीं आया लेकिन SBI की लिस्ट आ गई
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट मे आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा रहा। यहां पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव बालाघाट पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित किया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की गारंटी यानी भ्रष्टाचार की गारंटी। काला धन आया नहीं लेकिन एसबीआई की लिस्ट आ गई। एजेंसी का दुरुपयोग कर चंदा वसूल किया।
मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की धान 3100 और 2700 रुपये मे गेहूं की खरीदी किया क्या ? कांग्रेस की सरकार बनाओ हम गारंटी दे रहे है कि महिलाओं को 8500 हर महीने और ग्रेजुएशन, युवाओं को 8500 की हर महीने वेतन की नौकरी देंगे। किसानों का धान 3100 और 2700 रुपये मे गेहूं की खरीदी करेंगे और एमएसपी लागू करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H