रायपुर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के EVM पर सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, जब जब उनकी हार होती है या हारने की गुंजाइश होती है तब सवाल खड़ा होते हैं. जब जीतते हैं तब भी सवाल खड़ा करना चाहिए. यह हार का एक बहाना है.
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर सीएम साय ने कहा, नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. आज डीआईजी और सीआरपीएफ का जॉइंट ऑपरेशन चला. मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसमें चार पुरुष और दो महिला हैं. चारों का शव बरामद किया गया है.
बालोद में सीएम ने भोजराज के लिए मांगा वोट
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार भोजराज नाग के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरेगांव में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने 400 पार का नारा देते हुए भोजराज नाग को वोट देने की अपील की. सीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा पर लगाए लोकतंत्र को खत्म करने के आरोप वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, उनकी इस बात पर कोई दम नहीं है. पूरे देश में कांग्रेस में बिखराव है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस में बिखराव है. जहां भी हम जा रहे हैं हजारों की संख्या में कांग्रेसी बीजेपी में जुड़ रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक