IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने है. इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड के साथ वह विराट कोहली और एमएस धोनी की एक खास क्लब में शामिल हो गए है. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए रोहित का यह 200वां मैच है.
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा विराट कोहली और एमएस धोनी ने किया था. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने के लिए 200 मैच खेल चुके हैं। वहीं, एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये कारनामा किया है.
IPL में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- 239 मैच – आरसीबी के लिए विराट कोहली
- 222 मैच – सीएसके के लिए एमएस धोनी
- 200 मैच – मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साल 2011 से खेल रहे हैं. रोहित ने आईपीएल 2013 से लेकर 2023 तक टीम की कमान भी संभाली थी. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया था. वहीं, रोहित मुंबई के लिए अभी तक 5084 रन बना चुके हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 200 मैच
- कीरोन पोलार्ड – 189 मैच
- हरभजन सिंह – 136 मैच
- लसिथ मलिंगा – 122 मैच
- जसप्रीत बुमराह – 121 मैच
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक