MI vs SRH IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन के आठवें मैच में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 10 ओवर में 148 रन का आकड़ा छू लिया है.
ट्रेविस ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ट्रेविस हेड ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 24 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. हालाँकि उनकी यह पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और टीम के 113 रन के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नमन धीर के हाथों कैच कराया.
अभिषेक शर्मा ने ठोकी आईपीएल की फास्टेस्ट फिफ्टी
45 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगने के बाद मैदान पर उतरे अभिषेक शर्मा ने हेड का बखूबी साथ दिया. दोनों ओर से बल्लेबाजों ने चौके-छक्के बरसाते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इस दौरान अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 63 रन बनाने में कामयाब हुए. उन्होंने 19 गेंदो में अपने आईपीएल करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, अभिषेक शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकें और वह 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर नमन धीर के हाथों कैच आउट हो गए. पीयूष चावला ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक