कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के पनागर इलाके में ग्रामीणों ने एक बच्ची की शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। परिजन सड़क पर शव रखकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। किसी तरह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खत्म कराया और बच्ची का अंतिम संस्कार कराया।
मासूम बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीण: शराब दुकान में लगाई आग, लाखों का माल जलकर राख
पुलिस ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है कि वह जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेंगे। दरअसल मंगलवार की रात पनागर के पड़रिया गांव में एक 9 साल की बच्ची का शव मिला था जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के पास मौजूद शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया था।
क्या है पूरा मामला
जबलपुर के पनागर में मंगलवार की रात एक शराब दुकान के पास एक नौ साल की बच्ची की लाश मिलने पर ग्रामीण आग बबूला हो गए थे। बच्ची की लाश को देखकर ग्रामीण इतने खफा हो गए कि उन्होंने शव के बगल में मौजूद शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया था। गांव वालों का कहना है कि किसी शराबी ने बच्ची के साथ गलत काम करके उसकी हत्या कर दी होगी। इसी बात का अंदेशा लगाते हुए ग्रामीणों ने इस आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया था।
शाम 6 बजे घर से निकली थी बच्ची
बताया जा रहा है की बच्ची की लाश अर्धनग्न हालत में मिली है, बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची के साथ किसी ने गलत किया है। बच्ची के चाचा ने बताया कि उनकी बच्ची मंगलावार को शाम को 6 बजे घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी, लेकिन फिर वह लौटकर नहीं आई तभी गांव वालों ने ढूंढना शुरू किया तो बच्ची शराब की दुकान के बगल मिली, वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामला कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक