Lok Sabha Election 2024. लोकसभा सीट रामपुर और मुरादाबाद पर नामांकन को लेकर बुधवार को दिनभर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी ने रुचि वीरा और मुहिबउल्लाह नदवी को अपना अधिकृत उम्मीदवार बताया है.

बता दें कि दोनों ही सीटों पर सपा के दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. दोनों सीट पर इन उम्मीदवारों ने खुद के अधिकृत होने का दावा किया. लेकिन सपा के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रामपुर से दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम मुहिबउल्लाह नदवी ही सपा के अधिकृत उम्मीदवार हैं जबकि मुरादाबाद से रुचि वीरा ही सपा की प्रत्याशी हैं.

इसे भी पढ़ें – UP लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण की 8 सीटों में 4 पर है कमल का कब्जा, 3 पर हाथी तो 1 पर साइकिल भारी, जानिए अब यहां किनके बीच होगा मुकाबला

उधर रामपुर में आजम के खास आसिम रजा ने खुद को सपा उम्मीदवार बताते हुए नामांकन दाखिल किया था. वह इससे पहले हुए उप चुनाव भाजपा के घनश्याम लोधी से हार चुके हैं. आसिम रजा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सपा के उम्मीदवार की हैसियत से अपना नामांकन भरा है. कौन चुनाव मैदान में रहेगा, यह 30 मार्च (नाम वापसी की तिथि) को तय होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक