Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार रात अपनी आठवीं सूची जारी की है. पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें यूपी के चार प्रत्याशी शामिल हैं. कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पहली महिला उम्मीवाद के रूप में डॉली शर्मा के नाम का ऐलान किया है. बता दें कि पिछले चुनाव में डॉली शर्मा भाजपा से जबरदस्त हारी थीं. 2019 में भाजपा के प्रत्याशी रिटायर्ड जनरल विजय कुमार सिंह ने सपा के सुरेश बंसल को हराया था. वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी. इस बार सपा के साथ गठबंधन कर यूपी में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी एक और सूची जारी की है, जिसमें गाजियाबाद से एक महिला उम्मीदवार का नाम सामने आया है. डॉली शर्मा नामक यह महिला उम्मीदवार पहले भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रही हैं और गाजियाबाद के मेयर पद की दौड़ में भी वह शामिल थीं. कांग्रेस ने इससे पहले जारी सूची में यूपी से एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन आज गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मौका दिया है. इस बार डॉली शर्मा सपा-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के वोट बैंक को मिलाकर डॉली शर्मा के मत प्रतिशत में कुछ इजाफा हो सकता है.
बता दें कि आठवीं सूची में यूपी की गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने 23 मार्च को यूपी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जिसमें पार्टी ने वाराणसी से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है. इसके अलावा देवरिया से अखिलेस प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद पर पार्टी ने भरोसा जताया है. बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को प्रदेश में 17 सीटे मिली हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक