स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार मतलब 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. जिस पर सबकी नजर रहने वाली है.
मैच इसलिए होगा खास
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सीरीज के दूसरे वनडे मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी, और टीम इंडिया के सामने 323 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था. ऐसे में सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर नजर रहेगी.
वहीं बात टीम इंडिया के बल्लेबाजों की करें तो सीरीज के पहले वनडे मैच में रोहित और विराट कोहली का शो देखने को मिला था. दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. ऐसे में विशाखापट्टनम में होने वाले मुकाबले में भी इन दोनों बल्लेबाजों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. इसके अलावा अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत और एमएस धोनी के बल्ले से भी फैंस रन निकलने देखना चाहेंगे.
गेंदबाजी में हो सकते हैं कई बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे, हालांकि कैरेबियाई टीम के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखा दिया था, लेकिन टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन भी लुटाए थे. ऐसे में सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम अपने स्पिन डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव कर सकती है, और रविंन्द्र जडेजा की जगह पर कुलदीप यादव को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.