कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ फोटो और रील डाल कर रंगदारी दिखाने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो व रील डालकर लिखा गया, ‘मुरैना है मर्दाना जिला’। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवकों को पकड़ा। वहीं दो कट्टे और राउंड भी बरामद किए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लाइक और फॉलोवर्स के लिए लोग सारी हदें पार कर डालते है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक हाथ में कट्टा लिए हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के नीचे लिखा मुरैना है मर्दाना जिला। जब वीडियो बहुप्रसारित हुआ तो ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने इसकी पड़ताल करवाई। जांच में वीडियो हस्तिनापुर इलाके का निकला। हस्तिनापुर थाना प्रभारी रामकुमार ने आरोपियों की तलाश में टीम बनाई और इनकी पहचान होने के बाद उटीला और हस्तिनापुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम विनोद सिंह परिहार और लवकुश गुर्जर बताया हैं।
आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह दोनों सिर्फ रंगदारी दिखाने के लिए कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डाला करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक