Belly Fat: पेट की चर्बी छिपाने के लिए इन फैशन हैक्स को करें Follow...
किसी भी आउटफिट में पेट की चर्बी दिखना बेहद आम बात होती है, लेकिन इन्हें कुछ फैशन और स्टाइलिंग हैक्स की मदद से छिपा सकते हैं
पेट की चर्बी को छिपाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन को सही तरह से चुनना
इसके लिए आप हल्के रंगों को अवॉयड ही करें। बोल्ड और डार्क कलर्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे
इसमें आप बरगंडी, ब्लैक, डार्क ब्लू जैसे कलर्स को चुन सकती हैं,आप चाहे तो ब्राइट कलर्स जैसे रेड, हॉट पिंक, ग्रीन कलर को भी चुन सकती हैं
डिजाइन की बात करें तो बारीकी से बनाये गये पैटर्न या डिजाइन हैवी बॉडी को स्लिम लुक देने का काम करते हैं
इसमें प्रिंट्स की बात करें तो बड़े-बड़े शेप के प्रिंट को आप जितना हो सके अवॉयड ही करें
और छोटे से छोटे डिजाइन के प्रिंट्स वाले फैब्रिक या आउटफिट को ही चुनें
Heeramandi Release Date: जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम…
Learn more