पीली साड़ी वाली अफसर ने वोटरों से पूछा- it's election time, are you ready?
पीली साड़ी वाली पीठासीन अधिकारी याद है? जी हां, हम रीना द्विवेदी की ही बात कर रहे हैं. जिनकी एक तस्वीर रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थी.
2019 के लोकसभा चुनाव जब वो 'पीली साड़ी' में पोलिंग बूथ पर पहुंची थीं, तो उनकी तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर से लेकर वॉट्सऐप आदि पर फैल गई थीं.
ऐसे एक बार फिर रीना द्विवेदी के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लोकसभा चुनाव 2019 और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तस्वीरे शेयर की गई हैं.
इस एक्स (X) अकाउंट पर पीली साड़ी वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है, ''माफ़ कीजिये हमारा इरादा केवल वोट प्रतिशत बढ़ाने का था.''
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान खींची गई फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ''it's election time, are you ready?''
बता दें कि उनकी पीली साड़ी वाली तस्वीर साल 2019 में उनके साथी द्वारा खींची गई थी, जब वो चुनाव की ड्यूटी पर थीं.
वहीं उनकी दूसरी तस्वीरें (2022) तब खींची गई, जब उन्हें लखनऊ के गोसाईगंज बूथ संख्या 114 के बस्ती में मतदान केंद्र पर पहुंचते देखा गया.
पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला की रहने वाली हैं. लखनऊ में PWD विभाग में काम करती हैं.