नई दिल्ली। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार रात मौत हो गई. बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था, जहां नाजुक हालत की वजह से अंसारी ने दम तोड़ दिया. उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिसकी वजह से वो जेल में बंद थे. यूपी के युसुफपुर के रहने वाले मुख्तार अंसारी के पास करोड़ों रुपये की संपत्तियां थी और करोड़ाें रुपये का कर्जा भी था.
मुख्तार अंसारी की ओर से चुनाव के लिए दिए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 21.88 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां थी. इसके अलावा उनके ऊपर 6.91 करोड़ रुपये का कर्जा था. अंसारी की 2015-16 में कुल आय 17.75 लाख रुपये थी. वहीं उनकी पत्नी की आय 10.43 लाख रुपये बताई गई है. वहीं उनके 2 आश्रितों की आय 2.75 लाख और 3.83 लाख रुपये बताई गई थी.
इसके अलावा मुख्तार अंसारी के दो दर्जन से ज्यादा 127 करोड़ की बेनामी संपत्तियां थी. इनका खुलासा होने के बाद आयकर विभाग ने इन्हें जब्त कर लिया. अब तक अंसारी की कुल 317 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है. यह कार्रवाई धारा गैंगस्टर एक्ट के 14(1) के तहत हुई थी. साथ ही 287 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति को धवस्त और कब्जामुक्त करवाया गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक