नई दिल्ली. बेचने की नीयत से पांच बच्चों को अगवा करने वाले अपहरणकर्ता को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सेतु वर्मा UP के हरदोई का रहने वाला है. बच्चों को पुलिस ने करीब दस दिन पहले वारदात वाले दिन ही नरेला रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था, लेकिन उस वक्त आरोपी फरार हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, स्टेशन से बरामद किए गए सभी 5 बच्चों की उम्र करीब 4 से 10 साल के बीच थी. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह सेरसा गांव सोनीपत के रहने वाले हैं और वह दोपहर में ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. रास्ते में तभी इन्हें यह युवक (अपहरणकर्ता) मिला, इन्हें जिसने कुरकुरे चिप्स खिलाए और बहला-फुसला अगवा कर स्टेशन लेकर आ गया. रेलवे पुलिस के DCP केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि आरोपी सेतु वर्मा UP के हरदोई स्थित गांव रामापुर का रहने वाला है. वह दिल्ली में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में काम करता था. पूछताछ में उनसे यह खुलासा किया कि वह बच्चों को अगवा कर उन्हें बेचने के लिए गत 18 मार्च को अपने गांव ले जा रहा था, लेकिन नरेला रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम ने पांच बच्चों को स्कूल बैग लेकर स्टेशन पर देखा तो उन्हें शक हो गया था.