लोकसभा चुनाव:   जीतने का नहीं हारने का रिकॉर्ड किया दर्ज,  मात के बाद भी किया मैदान में उतरने का एलान...

देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है.

वहीं तमिलनाडु के एक शख्स चर्चा का विषय बने हुए है, जो जीतने नहीं बल्कि, हारने के लिए चुनाव लड़ते हैं.

चुनाव में 238 बार हारने के बावजूद इन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव में उतरने का एलान किया है.

चुनाव में हार का रिकॉर्ड बना चुके इस शख्स का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

इतनी बार चुनाव हारने के कारण इन्हें वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर की उपाधि भी मिल चुकी है.

इतना ही नहीं, लोग इन्हें इलेक्शन किंग भी कहते हैं, जिनका नाम है के पद्मराजन(K Padmarajan)

तमिलनाडु के मेट्टूर के रहने वाले पद्मराजन टायर रिपेयर शॉप के मालिक हैं, वह 1988 से चुनाव लड़ रहे हैं.

इस साल के लोकसभा चुनाव में वह धर्मपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हें.

इलेक्शन किंग के नाम से मशहूर पद्मराजन राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ चुके हैं.

पद्मराजन पीएम मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं, निश्चित तौर पर उन्हें हार ही मिली.

पद्मराजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं.

लोकसभा चुनाव 2024: तो यहां वोटिंग से पहले ही जीत जाएंगे BJP के ये 5 उम्मीदवार! जानिये कैसे…