संदीप ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत भूतकछार सर्किल के डिप्टी रेंजर की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनुसूचित जनजाति समाज के आक्रोशित लोगों ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने भूतकछार सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे के खिलाफ एट्रोसिटी की धारा के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि भादुराम कोलाम पिता रतिराम कोलाम चचेड़ी गांव का निवासी है जो दैनिक श्रमिक के रूप में खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल में कार्यरत है. जिनको कुछ दिनों पहले भूतकछार सर्किल के डिप्टी रेंजर ने करीडोंगरी शासकीय आवास में बुलाकर जातिगत गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. इस हमले में बाये हांथ पर चोट के साथ पैकेट में रखे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बीच मौजूद विभाग के अन्य दो-तीन स्टाफ ने बीच बचाव भी किया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित स्टाफ भादुराम कोलाम ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी खुड़िया में इसकी लिखित शिकायत कुछ दिनों पहले ही की थी. जिस पर आज दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. इसके साथ ही पीड़ित के खिलाफ डिप्टी रेंजर की शिकायत पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां उन्हें नियमानुसार जमानत लेना पड़ा.
इसके विरोध में अनुसूचित जनजाति समाज के पदाधिकारी समेत अन्य लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही खुड़िया चौकी प्रभारी को तत्काल हटाया जाए हटाए जाने और तत्कालीन डिफ्टी रेंजर के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर 10 दिनों के बाद आगामी लोकसभा निर्वाचन का लोरमी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 में बहिष्कार करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं पत्र में उन्होंने लिखा है कि यदि आंदोलन की स्थिति बनती है उसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी.
इस पूरे मामले में लोरमी के एसडीएम गिरधारी लाल यादव ने बताया कि समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं अनुसूचित जनजाति समाज के जिला अध्यक्ष अकत ध्रुव ने दोनों मांगो पर जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक