चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ से आने वाले ससुर और दामाद के पास से 7 किलो 695 ग्राम ब्राउन शुगर मादक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 7 करोड़ 69 लाख 500 बताई जा रही है। दोनों ही व्यक्ति इंदौर से होते हुए कोलकाता के हावड़ा जा रहे थे।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस द्वारा तमाम स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और उसी के तहत दो संदिग्धत व्यक्ति क्षेत्र में वजनदार बोरे में लेकर कुछ घूम रहे हैं। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ की गई तो उनके पास में थैले में 8 पॉलिथीन में बंधी हुई 7 किलो 695 ग्राम ब्राउन शुगर मादक पदार्थ जिनके अंतरराष्ट्रीय कीमत 7 करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपए है वह बरामद की गई है।
पत्नी के बॉयफ्रेंड से परेशान था कारोबारी: दोनों की अश्लील तस्वीर देखकर लगाई थी फांसी, दोनों फरार
दोनों युवकों ने अपना नाम परसराम मेघवाल निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान (ससुर) तो वहीं दामाद का नाम धर्मेंद्र चौहान है, जो की रतलाम का रहने वाला है। मामले में ससुर और दामाद ने मादक पदार्थ को कोलकाता के हावड़ा में छोड़ने जाने की बात कबूल की है। तो वही पूछताछ में पता चला है कि यह तो केवल मजदूरी का काम कर रहे थे इसके पीछे एक बड़ा रैकेट है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा तमाम सेंट्रल एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
मुंह बोले पिता की काली करतूत: बच्ची को बनाया हवस का शिकार, घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म
पुलिस ने बांग्लादेश म्यांमार सहित अन्य देशों से भी सूत्र जुड़े होने की संभावना व्यक्त की गई है। बतादें कि, पकड़ा व्यक्ति मंदसौर और नीमच में पट्टे पर अफीम या मादक पदार्थ उगाई जाने वाली जगह पर भी मजदूरी का काम करता है। साथ ही ब्राउन शुगर को उच्च क्वालिटी का बनाने के लिए अन्य कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जाता था जिसमें फार्मा कंपनी में दवा बनाने वाले केमिकल मिलाए जाते थे। इसको लेकर फार्मा कंपनी संचालक को से भी पूछताछ की जा सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक