रायपुर- छत्तीसगढ़ में सीडी की सियासत पर मचे कोहराम के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सीधे ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात से आने वाले शाह होम मिनिस्टर रहते हुए महिला पर निगरानी रखते थे. चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति नीच किस्म की हरकत है. ऐसे में बीजेपी किस मुंह से सीडी जैसे मुद्दे पर बात करती है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही है. बीजेपी नेताओं के भाषण में सीडी का मुद्दा एक ऐसा अहम मुद्दा बन गया है, जिसके बूते बीजेपी सियासी माइलेज लेना चाहती है. राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी से जब सीडी मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेस में एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने अमित शाह पर ही जमकर निशाना साध दिया.
प्रियंका चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आई हुई थी. इस दौरान उन्होंने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला.