बीडी शर्मा, दमोह: नोहटा थाना क्षेत्र के बिजोरा खमरिया गांव में बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। खेत में बनी झोपड़ी में 75 वर्षीय लक्ष्मन सिंह की लाश खाट में पड़ी मिली। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई है।
थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मर्ग कायम किया गया है। शव के संदिग्ध अवस्था में मिलने पर जांच की जा रही है। एफएसएल टीम की जांच एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं मृतक के बेटे अमर सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि हर दिन की तरह वह घर से खाना खाकर शाम को खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी गए थे।
इंजीनियर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
बेटे ने जताई हत्या की आशंका
बेटे ने बताया कि जब आज सुबह जाकर देखा तो झोपड़ी में खाट पर उनकी पिता की लाश पड़ी हुई थी। गर्दन में एक लाठी पड़ी हुई थी, चेहरा खून से लथपथ था, जैसे की किसी ने गर्दन को लाठी से दबाकर हत्या की हो। बेटे का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों से करीब दो साल से विवाद चल रहा था और उनके द्वारा देख लेने और कुछ अनिष्ठ करने की धमकी दी गई थी। उनके पिता की झोपड़ी में सोते वक्त हत्या कर दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक