Rajasthan News: कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में आज कोटा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति और गुंजल की होने वाली नामांकन रैली के संबंध में चर्चा की गई।
मगर इस बीच शांति धारीवाल और प्रहलाद गुंजल एक दूसरे पर भड़कते नजर आए। . यहां तक की धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल को मंच से सेकुलर बनने की सलाह दे डाली। दरअसल दरअसल, मीटिंग के दौरान प्रहलाद गुंजल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर हमला बोला।
बाद में शांति धारीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि अब आपको सेकुलर बनना पड़ेगा, इस पर गुंजल और ज्यादा भड़क गए। उन्होंने खड़े होकर कहा कि धारीवाल गलत बोल रहे हैं। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में अपने-अपने नेता के नारे लगने शुरू हो गए।
गुंजल ने बीच में ही खड़े होते हुए कहा कि जब वह भारतीय जनता पार्टी में थे, तभी सेकुलर नेता की तरह ही काम कर रहे थे। जिस तरह का आरोप धारीवाल उन पर लगा रहे हैं, ऐसी बात धारीवाल को नहीं करनी चाहिए। गुंजल ने जाते हुए यह भी कहा कि आज जो कांग्रेस कार्यालय में हुआ है, वह सही नहीं है।
बता दें कि प्रहलाद गुंजल भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और इससे पहले उन्होंने शांति धारीवाल के खिलाफ 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी