संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले जिले के नटेरन तहसील के ग्राम सकराई में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात करण के चलते आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने फसल को आग से बचाने के लिए ट्रैक्टर के पंजे से आग को बुझाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड को फोन भी लगाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड चार घंटे लेट पहुंची और वह भी गांव आते आते बंद हो गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर: 8 साल के मासूम की मौके पर मौत, दो महिला समेत तीन गंभीर घायल
ग्रामीणों ने ब मुश्किल धक्का लगाकर खेत तक फायर ब्रिगेड खेत तक ले गया लेकिन जब तक किसान की पूरी फसल उसकी आंखों के सामने बर्बाद हो गई। आग कैसे लगी यह अज्ञात है लेकिन सभी ग्रामीण बताते हैं कि अगर फायर ब्रिगेड का इंतजार करते तो आसपास के खेतों में खड़ी फसल और तबाह हो जाती।
‘मेरी दोस्त मुझे छोड़कर चली गई…’ कहते ही युवती के मुंह से निकला झाग, मां की गोद में तोड़ा दम
ग्रामीणों ने सूझबूझ से ट्रैक्टर के पंजे से आग को काबू कर लिया वहीं ग्रामीण प्रशासन की घोर लापरवाही बता रहे हैं। 101 पर कॉल करने पर बुलाई गई गंजबासोदा से फायर ब्रिगेड 4 घंटे देरी से खेत पर पहुंची और खेत पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड खराब हो गई आगे बढ़ नहीं पा रही थी। गुस्साए ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड में धक्का देकर चालू कराया और खेत में आग लगी जगह पर पानी डलवाया। ग्राम वासियों का कहना है अगर हम फायर ब्रिगेड का इंतजार करते तब तक लाखों की फसल जल चुकी होती।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक