भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां दो युवकों ने बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। हैवानीय की यह घटना जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलाव गांव की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाई-बहन ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या: पिता कुवैत में करते हैं काम, जांच में जुटी पुलिस
भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर को कड़े निर्देश दिए गए थे। फरियादी पीड़िता ने अपनी मां के साथ उमरी थाने में पहुंचकर मुंह जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाबालिग ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह साइकिल की पंचर जुड़वाने के लिए दुकान पर जा रही थी, तभी रास्ते में दो लड़कों ने उसकी साइकिल मांग कर जंगल की तरफ ले जाने लगे। लड़की ने जब दोनों लड़कों को रोका तो वे नहीं माने।
‘मेरी दोस्त मुझे छोड़कर चली गई…’ कहते ही युवती के मुंह से निकला झाग, मां की गोद में तोड़ा दम
इधर अपनी साइकिल वापस लेने लड़की भी उनके पीछे-पीछे चली गई। तभी रास्ते में दोनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ में बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वहीं उमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर के मामला संज्ञान में आते ही तत्काल टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक