जानिए MP की 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस क्यों नहीं कर पाई प्रत्याशियों का ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में भी लोकसभा के चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है.
एमपी की सभी सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिए हैं तो वहीं कांग्रेस अभी 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतार पाई है.
कांग्रेस अब भी तीन संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है. पार्टी अब भी उलझन में है कि यहां किसे मैदान में उतारा जाए.
राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं, इनमें से कांग्रेस को 28 सीटों पर उम्मीदवार तय करने हैं और एक सीट आपसी समझौते के चलते समाजवादी पार्टी के खाते में गई है.
कांग्रेस अब तक 25 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. मगर 3 संसदीय सीटें मुरैना, ग्वालियर और खंडवा पर फैसला नहीं हो पाया है.
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि जो 3 सीटें बची हैं, वहां नेताओं में आपसी सहमति नहीं बन पा रही है.
यह भी कहा जा रहा है कि जातीय समीकरण के चलते बेहतर उम्मीदवार भी पार्टी के लिए खोजना आसान नहीं है.
इसी वजह से उम्मीदवारों के चयन में देरी हो रही है, फिर भी संभावना है कि जल्द ही नाम तय हो जाएंगे.
वहीं समाजवादी पार्टी खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाई है.