बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर जिले में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा आचानक भरभराकर गिर गया. संयोग अच्छा था कि दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.
नरसेना थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया. पुल का हिस्सा गिरने की जानकारी होने के बाद पुल निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पहुंचकर अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – Mukhtar Ansari Death : उत्तर प्रदेश में एक और माफिया का अंत, जानिए मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मामलों का पूरा लेखा-जोखा…
बुलंदशहर जनपद के ऊंचगांव विकास क्षेत्र के मडैया माली गांव में गंगा नदी पर करीब 83 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. करीब दो साल पहले पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शुक्रवार देर शाम निर्माणाधीन पुल के तीन बीम आचानक गिर गए. पुल के बीम ढहने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके चलते पुल के बीम धराशाई हुए हैं. वहीं ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि देर शाम पुल ढहने के बाद रात में ही कार्यदायी संस्था के लोग वहां पहुंच गए. रात में ही उन लोगों द्वारा बीम को गड्ढे खोदकर उसमें दबाने का कार्य किया जाने लगा. इस बात की जानकारी शनिवार को जब ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और कार्रदायी संस्था के खिलाफ नारेबाजी किए.
वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया है. अखिलेश यादव ने गिरे हुए पुल का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जनता पूछ रही है भाजपा ने ठेके के बदले में जो ‘चुनावी चंदा’ लिया है उसमें उस ठेकेदार ने कितना दिया जिसके द्वारा बुंलदशहर में गंगा जी पर बनाया जा रहा पुल, बनने के दौरान ही टूट कर गिर गया? काम की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके, भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक