TCS Hiring Application Detail : भारतीय टेक कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज फ्रेशर्स को नौकरी देगी. कंपनी ने साल 2024 के लिए बीटेक, बीई, एमसीए, एमएससी और एमएस छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कहा जा रहा है कि 30 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सकती है. Read More – NSE Revises Lot Size Update : NSE ने बड़े पैमाने पर शेयर्स के लॉट साइज में किया बदलाव, जानिए कब से होगा लागू
हालांकि, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फ्रेशर्स के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं. पिछले साल, यह बताया गया था कि 40,000 तक रिक्तियां उपलब्ध थीं.
टीसीएस यह नियुक्ति तीन श्रेणियों- निंजा, डिजिटल और प्राइम में करेगी. निंजा कैटेगरी को ₹3.36 लाख, डिजिटल को ₹7 लाख और प्राइम को ₹9 लाख से ₹11 लाख सालाना पैकेज मिलेगा.
10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 26 को होगा टेस्ट
इन श्रेणियों में नौकरियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है और परीक्षा 26 अप्रैल को होगी. टीसीएस प्रबंधन ने जनवरी में कहा था कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फ्रेशर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. कंपनी फिलहाल कॉलेजों का दौरा कर रही है.
बिजनेस प्रोसेसिंग स्पेशलिस्ट के लिए भी वैकेंसी जारी
कंपनी ने कला, वाणिज्य और विज्ञान स्नातकों के लिए भी नियुक्ति शुरू कर दी है. इन्हें बिजनेस प्रोसेसिंग स्पेशलिस्ट (बीपीएस) के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. टीसीएस वेबसाइट के करियर पेज के मुताबिक, सभी आवेदकों को 14 अप्रैल से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
तीसरी तिमाही के अंत में टीसीएस में 6.03 लाख कर्मचारी थे
तीसरी तिमाही के अंत में टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या 10,669 घटकर 603,305 हो गई. टीसीएस 12 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों की रिपोर्ट करेगी. इसमें नौकरी छोड़ने की जानकारी भी शामिल होगी.
चीफ एचआर ने कहा- कंपनी से जुड़ने के लिए नए लोग उत्साहित हैं
टीसीएस के चीफ एचआर मिलिंद लक्कड़ ने दिसंबर में कहा था, ”हमने अगले साल के लिए कैंपस हायरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है और टीसीएस में शामिल होने के लिए नए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा है, तब उन्होंने नियुक्ति की संख्या का खुलासा नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि संख्या बहुत बड़ी होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक