चंडीगढ़. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नवजात बेटी और पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ घर आ गए हैं, इस पल की खुशी उनके चेहरे के साफ झलक रही थी जिसे उन्होंने मीडिया के सामने बयां किया है। साथ ही अपनी बेटी का नाम भी सभी को बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसके देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
अपने बेटी को गोद में उठाए हुए मुख्यमंत्री मान अपने आवास में दाखिल हुए। इसके पहले उन्होंने मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि उन्होंने बेटी का नाम नियामत कौर मान (Niyamat Kaur Mann) रखा है। मान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
मां ने कहा कि बेटा हो चाहे बेटी बच्चों के जन्म में हर किसी को खुश होना चाहिए और उन्हें खूब बढ़ाकर उन्हें होशियार बनना चाहिए। उन्हें संस्कारी भी बनाना चाहिए उन्हें धर्म का ज्ञान भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता की बेटी होने की उन्हें कितनी खुशी हुई है।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग